भंडारा जिल्हा कानून एवं व्यवस्था निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने कार्यभार संभाला

HomeNewsनागपुर डिवीजन

भंडारा जिल्हा कानून एवं व्यवस्था निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने कार्यभार संभाला

गौतम नगरी चौफेर (संजीव भांबोरे भंडारा (जिल्हा संवाददाता) – जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कानून एवं व्यवस्था निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने कार्यभार संभाला है. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते एवं पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन उपस्थित थे. भारत निर्वाचन आयोग चुनाव अवधि के दौरान प्रत्येक जिले में कानून एवं व्यवस्था निरीक्षक नियुक्त करता है. जिप. कार्यपालन अभियंता देशमुख उनके संपर्क अधिकारी है.

भदोरिया का निवास शासकीय विश्राम गृह में है तथा कार्यालय संबंधी कार्य हेतु उनसे उनके मोबाइल नंबर 9370106473 पर संपर्क किया जा सकता है. उनका ईमेल dharmender.bhadoria70@mp.gov.in है.

भदोरिया से मिलने का समय सुबह 10 से 11 बजे के बीच कन्हान सूट, शासकीय विश्राम गृह में आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे.

COMMENTS